चुनाव में मीडिया के प्रभाव पर चर्चा

पत्रकारिता उत्सव के दूसरे दिन में सेमिनार का आयोजन हुआ।जिसमें अतिथि के रूप में आए वरिष्ठ पत्रकार कुमार राकेश,अनिल पांडेय ,स्वदेश सिंह,सईद सोहैल,संजय सिंह और साथ में मौजूद थी आर जे स्वाति।सभी ने अपनी बातों को रखा और बताया कि किस तरह मीडिया लोगो को प्रभावित करता है।वही वरिष्ठ पत्रकार कुमार राकेश ने अपने बत्तीस साल के अनुभव को सभा से साझा किया।जिसमें उन्होंने 1989-2014 तक 9 चुनाव में पत्रकारिता की।उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण से पता चलता है कि मतदाता मीडिया से प्रभावित होते हैं।साथ में कहा कि राजनीति, राष्ट्रीय, रिपोर्टिंग को क्रॉस -चेक किया जाता है।यदि आप सच बोलते हैं -तो वह चुनाव के बाद दिखता है।अगर आप किसी क्षेत्र में लोगो का राय जानने जाते हैं तो आपको उस क्षेत्र का मनन और लेखन करना बेहद जरूरी है।

Leave a Comment